अब कोरोना जांच के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी नहीं

अब कोरोना जांच के लिए डॉक्टर की सलाह जरूरी नहीं

सेहतराग टीम

कोरोना जांच (Corona screening) के लिए अब डॉक्टर की सलाह की जरूरत नहीं पड़ेगी। जल्द ही कोई भी व्यक्ति जांच करा सकेगा। फिलहाल फीवर क्लीनिक में दिखाने और डॉक्टर की पर्ची पर ही जांच की जा रही थी। कंटेनमेंट व बफर जाने के साथ हाईरिस्क जाने में आने वालों की सीधे टेस्टिंग हो रही थी।

पढ़ें- भारत ने तैयार कर ली कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन, 15 अगस्त के दिन लॉन्च की तैयारी

स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने राज्यों को दिए आदेश में स्पष्ट किया है कि देश में अभियान के तौर पर जांच होनी चाहिए। आईसीएमआर (ICMR) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों में दैनिक जांचों, कुल लैब और उनकी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। जैसे कि एक राज्य की 50 लैब में रोज 20 हजार सैंपल की जांच हो सकती है, वहां से 12 हजार जांचें हो रही हैं।

 

इसे भी पढ़ें-

भारत के डॉक्टरों ने भी कहा- कोविड- 19 के इलाज में मलेरिया की दवा प्रभावी नहीं

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।